
12 वर्षीय लड़की ने भूलवश पी लिया कीटनाशक, आठ दिन बाद हारी जिंदगी की जंग





12 वर्षीय लड़की ने भूलवश पी लिया कीटनाशक, आठ दिन बाद हारी जिंदगी की जंग
बीकानेर। लूणकरणसर थाना क्षेत्र के गांव सुरणाना में 12 साल की एक बालिका ने गलती से कीटनाशक पी लिया, जिससे उसकी आठ दिन बाद इलाज के दौरान मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, 28 सितंबर को पूनमचंद मेघवाल अपने खेत में मोठ की फसल में कीटनाशक का छिड़काव कर रहे थे। उसी दौरान उनकी पुत्री निर्जला ने गलती से कीटनाशक वाली ग्लास से पानी पी लिया। इसके तुरंत बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई और परिजन उसे अस्पताल ले गए। इलाज के बावजूद आठवें दिन रविवार को बालिका ने दम तोड़ दिया।
मृतक बालिका के चाचा भोमाराम मेघवाल ने पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों को सौंप दिया। मामले की जांच थानाधिकारी गणेश कुमार कर रहे हैं।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |