Gold Silver

बस के खाई में गिरने से दो की मौत, 50 लोग घायल

भरतपुर। जिले के बयाना में शनिवार देर रात करीब साढ़े 11 बजे एक बस के खाई में गिरने से 2 महिलाओं की मौत हो गई। वहीं 50 लोग घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से उपचार के लिए भरतपुर अस्पताल में भेजा गया है। मृतकों के शव बताना अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं।जानकारी के अनुसार शनिवार आयोजित पटवारी भर्ती परीक्षा में शामिल हो कर करीब पांच दर्जन लोग एक निजी बस से भरतपुर से हिंडौन की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान बस समोगर पूल को पास करते ही एक खाई में गिर गई। बस के गिरने से 2 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार रात के अंधेरे के कारण चालक को ध्यान नही रहा और बस सड़क से खाई में गिर गई। हादसे में शिकार लोगों के स्वजनों के बारे में पता कर सूचना दी जा रही है।

Join Whatsapp 26