
शिक्षा निदेशालय के नियुक्ति आदेश तोड़ रहे दम,निर्धारित कैलेंडर की उड़ रही धज्जियां






रीट भर्ती-2016 (अंग्रेजी व विज्ञान-गणित) की प्रतीक्षा सूचि में चयनित अभ्यर्थी एक बार फिर दर-दर भटकने को मजबूर
खुलासा न्यूज,बीकानेर। हाई कोर्ट की एकल व डबल बेंच के आदेश,सुप्रीम कोर्ट से सरकार के एसएलपी वापसी के ऐतिहासिक कदम के बाद भी तीन वर्षों से नियुक्ति के लिए संघर्ष कर रहे सैकड़ों अभ्यर्थियों के लिए नियुक्ति एक सपना बन कर रह गई है। मामला रीट भर्ती-2016 की प्रतीक्षा सूचि से जुड़ा हुआ है । उक्त प्रतीक्षा सूचि के तहत सितंबर माह के प्रथम सप्ताह में प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय ने अंग्रेजी विषय के 511 तथा विज्ञान-गणित के 874 पदों पर प्रतीक्षा सूचि जारी की थी। उक्त सूचि के बाद निदेशालय ने 15 सितंबर को सभी जिला परिषदों के नाम कागजात सत्यापन,कॉउंसलिंग व नियुक्ति हेतु कैलेंडर जारी किया था। उक्त निर्धारित कैलेंडर के 8 अक्टूबर तक सभी जिलों में अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रदान की जानी थी। लेकिन उक्त कैलेंडर को बीते हुए दो सप्ताह हो चुके हैं,कुछ जिलों में तो नियुक्ति तो दूर कॉउंसलिंग प्रक्रिया भी अभी तक शुरू नहीं हुई है । कुछ जिलों में जिला परिषदों द्वारा नियुक्ति आदेशों को दबा कर रख लिया गया है और नियुक्ति हेतु संबंधित पंचायत समिति को नहीं भेजे जा रहें हैं । कुछ जिलों में कॉउंसलिंग पश्चात जिला परिषदों द्वारा नियुक्ति हेतु आवश्यक अनुमोदन ही समय पर नहीं किया जा रहा है। केवल एक मात्र जिले बारां में सम्पूर्ण प्रक्रिया को निर्धारित कैलेंडर अनुसार पूरा किया गया है । शेष लगभग सभी जिलों में निदेशालय के कैलेंडर की निश्चित अवधि में पालना नहीं हो पाई है और न ही बाहरी डिग्री के सत्यापन हेतु ठोस प्रयास अब शुरू किये गए हैं । प्रकरण में बेरोजगार हित में संघर्षरत वेदपाल धानोठी के मुताबिक विभिन्न जिला परिषदों के स्तर पर हो रही इस देरी से जहाँ निदेशालय के दिशानिर्देश हवाई साबित हो रहें हैं वहीं नियुक्ति हेतु वर्षों से भटक रहे सैकड़ों बेरोजगारों का इंतजार भी लम्बा होता जा रहा है।
इन जिलों में है नियुक्ति का इंतजार
सीकर,जयपुर,नागौर,जोधपुर,अलवर,बाड़मेर,उदयपुर,श्रीगंगानगर,भीलवाड़ा, भरतपुर,झालावाड़,जालौर,चितौडग़ढ़ जिलों में अभ्यर्थियों की संख्या सर्वाधिक है। इन जिलों में जिला परिषदों ने अभी तक नियुक्ति आदेश जारी नहीं किये हैं।
इन जिलों में मिल चुकी है नियुक्ति
बीकानेर,जैसलमेर,बारां,कोटा,राजसमंद,पाली में संबंधित जिला परिषदें नियुक्ति आदेश जारी कर चुकी हैं।


