Gold Silver

चचेरे भाई और पड़ोसी करता था अश्लील हरकतें,मना करने पर रेप करने की देते धमकी

चूरू। जिले के रतनगढ़ थाना क्षेत्र के दाउदसर गांव में नाबालिग ने अपने दो चचेरे भाई और एक पड़ोसी के खिलाफ रतनगढ़ पुलिस थाना में पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस को दी रिपोर्ट में पीडि़ता ने बताया कि जब भी वह घर से स्कूल जाती थी, तो आरोपी उस पर बाइक से कीचड़ उछाल देते। उससे रास्ते में अश्लील हरकतें और इशारे करते थे। यही हरकत स्कूल से वापिस आते समय भी करते थे। मना करने पर उसे डराते हुए कहते है कि ज्यादा करेगी तो अपहरण कर दुष्कर्म कर देंगे। पुलिस ने युवकों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है। चाइल्ड हेल्प लाइन की जिला समन्वयक रूकैया पठान ने बताया कि शुक्रवार रात को दाउदसर गांव से नाबालिग के परिजनों का फोन आया था। शनिवार को दाउदसर जाने पर स्थिति का खुलासा हुआ था। पठान ने बताया कि गांव की निजी स्कूल की कक्षा 12 में पढऩे वाली छात्रा को उसके परिवार में सगे ताउ के दो बेटे और एक पड़ोसी पिछले एक महीने से परेशान कर रहे थे।
छेड़छाड़ से परेशान होकर स्कूल जाना छोड़ा
रोज-रोज की छेड़छाड़ की हरकतों से परेशान होकर नाबालिग ने स्कूल जाना बंद कर दिया था। नाबालिग ने अपनी शादीशुदा बड़ी बहन को आपबीती बताई। जिसने संस्था प्रधान को भी इसकी शिकायत की। इस पर संस्था प्रधान ने कहा कि आप नाबालिग को स्कूल तक छोड़कर जाया करें।

Join Whatsapp 26