Gold Silver

बड़ी खबर : बीकानेर में 23 और 24 अक्टूबर को बंद रहेगा इंटरनेट

बड़ी खबर : बीकानेर में 23 और 24 अक्टूबर को बंद रहेगा इंटरनेट

खुलासा न्यूज, बीकानेर। पटवार भर्ती परीक्षा के मद्देनजर 23 और 24 अक्टूबर को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक इंटरनेट बंद रहेगा। इस सम्बंध में संभागीय आयुक्त भंवर लाल मेहरा ने आदेश जारी किए है। श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, के संपूर्ण क्षेत्रों में इंटरनेट पर रोक रहेगी।आयुक्त के अनुसार शनिवार सुबह 6 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक बंद रहेगा तथ रविवार को भी सवेरे 6 बजे से शाम 6 बजे तक इंटरनेट बंद रहेगा। शनिवार व रविवार संभाग के बीकानेर, श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ में पटवार सीधी भर्ती परीक्षाएं आयोजित हो रही है। ऐसे में नकल आदि अवांछित गतिविधियों को रोकने के उद्देश्य से नेटबंदी की जा रही है।

आदेश में कहा गया है कि दोनों दिन सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक 2जी, 3जी व 4जी डाटा, इंटरनेट सर्विस, बल्क एसएमएस,व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर सहित सभी सोशल मीडिया माध्यम बंद रहेंगे। इस दौरान लैंडलाइन, मोबाइल, लीज लाइन व ब्राडबैंड से वॉइस कॉल हो सकेगी। इस दौरान अस्पताल, इंडस्ट्री व बैंक एरिया में छूट रहेगी। इस दौरान अगर कोई प्रतिबंधित एरिया में मोबाइल डाटा का उपयोग करने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकेगी।

Join Whatsapp 26