
प्लेटरेटस योद्धाओं ने बचाई डेंगू पीडि़त लोगों की जान






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में बढ़ते डेंगू रोगियों के लिये ब्लड की मांग को देखते हुए जीवनदायनी ब्लड सेवा समिति के सदस्य डेंगू पीडि़त लोगों के लिये जीवनदायी बने। मीडिया प्रभारी महावीर जालप ने बताया की समिति के संचालक डाक्टर पूनाराम रोझ,संस्थापक विनोद डारा व समिति के सभी सदस्यों के सहयोग से रात को 3 प्लेटरेटस व 6 यूनिट ब्लड देकर मरीजों की जान बचाई।


