Gold Silver

कार्तिक मास में 51 तुलसी पौधों का वितरण

खुलासा न्यूज,बीकानेर। लालीमाई पार्क के पास सरस्वती मन्दिर में समाजसेवी राजेश चूरा द्वारा तुलसी के पौधों का वितरण किया गया।मौहल्ला निवासी उदय व्यास व अशोक बोहरा द्वारा तैयार किये गये 51 पौधो का वितरण आज किया गया।चूरा ने बताया कि पौराणिक ग्रंथों में तुलसी के पौधे को पूजनीय, पवित्र और देवी का दर्जा दिया गया है। तुलसी का पौधा हमारे लिए धार्मिक और वैज्ञानिक दोनों ही महत्व रखता है। ऐसा माना जाता है कि जिस घर में तुलसी का वास होता है, वहां तरक्की के साथ सुख-शांति और धन की संपन्नता अपने आप ही हो जाती है।तुलसी वातावारण को शुद्ध और प्रदूषण रहित करने के साथ-साथ घर परिवार में आरोग्य की जड़ें मज़बूत करती है और श्रद्धा भाव को भी जीवित रखती है।

Join Whatsapp 26