लेडिज परिधानों का खजाना है सुई धागा,शोरूम का हुआ भव्य शुभारंभ

लेडिज परिधानों का खजाना है सुई धागा,शोरूम का हुआ भव्य शुभारंभ

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जय नारायण व्यास कालोनी स्थित सुई धागा शोरूम का शुभारंभ गुरुवार को हुआ। कार्यक्रम में सुई धागा के डायरेक्टर सीए हेतराम पुनिया एवं सुशीला पुनिया, उद्धघाटनकर्ता महापौर नगर निगम बीकानेर सुशीला कंवर,विशिष्ट अतिथि चारू शर्मा वार्ड पार्षद व मोहन पूनिया पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगर निगम,एडवोकेट ईमीचंद पूनिया हनुमान कॉमरेड शामिल रहें।डायरेक्टर सीए हेतराम पुनिया ने बताया कि उनके यहां लखनऊ के कुशल कारीगरों दवारा कुर्ती पलाज़ो, पटियाला सलवार सूट,क्रॉप टॉप लहंगा,डिजायनर गाउन,बलाउज, शरारा सूट,पेंट सूट, अनारकली सूट,डिजायनर सूट उपलब्ध हैं। करवा चौथ पर 22 अक्टूबर से करवा चौथ तक शोरूम में दिल्ली के डिजायनर्स दवारा निशुल्क मेहंदी लगवाने की सुविधा उपलब्ध रहेगीं।

Join Whatsapp 26