ब्लूटूथ से नकल का किया प्रयास,आरोपी गिरफ्तार

ब्लूटूथ से नकल का किया प्रयास,आरोपी गिरफ्तार

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के नापासर थानान्तर्गत एसएससी की ऑनलाइन परीक्षा देने आया युवक ब्लूटूथ से नकल करने के प्रयास में गिरफ्तार कियागया है। थानाधिकारी जगदीश प्रसाद ने बताया कि रायसर स्थित मरूधर इंजीनियरिंग कॉलेज में 20 अक्टुबर को एसएससी द्वारा ऑनलाइन एमटीएस स्टाफ परीक्षा की द्वितीय पारी में परीक्षा कक्ष में प्रवेश से पूर्व कॉलेज भवन के मुख्य द्वार पर परीक्षार्थियों की चैंकिग के दौरान बीदासर चूरू निवासी पंकज जाट पुत्र लालाराम की अंडर वियर में ब्लूटूथ डिवाइस मिली। जो नकल के उद्देश्य से छिपाकर लाया। इसको लेकर कॉलेज के सुनील यादव ने नापासर थाना में रिपोर्ट दी। जिसके आधार पर पुलिस ने पंकज जाट के खिलाफ धारा 420,511,120 बी व 3/6 अनुचित साधन के प्रयोग अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान सउनि उम्मेद सिंह का सौंपा गया। अनुसंधान में प्रमाणित पाये जाने पर पंकज जाट को गिरफ्तार कर ब्लूटूथ जब्त किया। इस टीम में थानाधिकारी जगदीश प्रसाद के साथ सउनि उम्मेद सिंह,कानि प्रमोद कुमार व सुशील कुमार शामिल रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |