
एसपी यादव का बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल ने किया स्वागत,यादव ने सकारात्क काम करने का जताया भरोसा






खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरूवार को नये पुलिस अधीक्षक योगेश यादव का अभिनंदन किया। अध्यक्ष रघुराज सिंह राठौड़ व सचिव दीपक पारीक की अगुवाई में मिले शिष्टमंडल ने त्यौहारी सीजन को देखते हुए मुख्य बाजारों में पुलिस गश्त बढ़ाने तथा ट्रेफिक की माकूल व्यवस्था करने सहित अनेक मुद्दों पर चर्चा की। इस मौके पर एसपी यादव ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि पुलिस व्यापारियों से संवाद स्थापित करने के लिये आगामी दिनों में बैठकें कर समस्याओं के निस्तारण करेंगे। यहीं नहीं शहर में बढ़ती चोरियों व दीपावली पर मुख्य मार्गों पर बढ़ते ट्रेफिक,व्यापारियों पर आए दिन होने वाले हमलों व लूटपाट,बाहरी श्रमिकों का पुलिस वेरिफिकेशन करवाने करवाने का भी आग्रह किया। इस पर यादव ने कहा कि पुलिस मुस्तैदी से काम कर आपकी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए व्यापारिक हितों में कदम उठाएगी। उसके लिये व्यापारिक संगठनों का सहयोग भी आवश्यक है। इस अवसर पर संरक्षक कन्हैयालाल बोथरा,अध्यक्ष रघुराज सिंह राठौड,सचिव दीपक पारीक व महावीर चारण ने एसपी का शॉल ओढ़ाकर व पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया और पुलिस को व्यापारियों के हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।


