Gold Silver

बहन को पेपर दिलाने जा रहे भाई की मौत,बहन गंभीर रूप से घायल

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के लूणकरणसर थानान्तर्गत हुए एक सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि गांव से बहन को पेपर दिलाने के लिए भाई लूणकरनसर की तरफ जा रहा था कि अचानक से पीछे से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। भाई आगे जा गिरा, जिसके ऊपर से ट्रक निकल गया। भाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बहन घायल हो गई।
लूणकरनसर में रोझा रोड़ पर कस्बे के पास दरगाह के सामने बुधवार को एक डम्पर ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। हादसे में सुलेरा निवासी भरत धतरवाल की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। युवक की मौत के बाद से परिवार और गांव में मातम छा गया है। गांव सुलेरा निवासी भरत जाट उम्र 22 वर्ष अपने ताऊ की बेटी बहन संगीता को पेपर दिलाने के लिए बुधवार को दोपहर 12:45 बजे गांव से मोटरसाइकिल पर रवाना हुए थे। लूणकरनसर कस्बे के पास रोझा रोड पर दरगाह के सामने पहुंचे तो सामने से आ रहे डम्पर ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बहन सड़क पर दूर गिर गई वहीं भाई ट्रक के नीचे आ गया। ट्रक के कुचलने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और लोगों ने भाई-बहन को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। बहन का उपचार कर छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। उसके बाद पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ट्रक को कब्जे में लेकर दिनेश कुमार की रिपोर्ट पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया।

Join Whatsapp 26