Gold Silver

आगामी दिनो ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज विभाग ने किया अलर्ट

जयपुर।प्रदेश के मौसम में बदलाव का दौर जारी है। सुबह शाम हल्की ठंडक का अहसास होने लगा है और अधिकांश घरों में एसी कूलर बंद हो गए हैं। प्रदेश के अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान 20.0 डिग्री सेल्सियस से कम रिकॉर्ड किया जा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में दो तीन दिन मौसम शुष्क रहेगा। इसके बाद 23 और 24 अक्टूबर को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके प्रभाव से पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर, जोधपुर, चूरू और सीकर जिलों के कुछ स्थानों पर 23 अक्टूबर को मेघगर्जन के साथ बारिश होने की प्रबल संभावना है। इस दौरान आकाशीय बिजली चमकने व मेघगर्जन के साथ तेज हवाएं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की प्रबल सम्भावना है। वहीं 24 अक्टूबर को भी राज्य के उत्तरी भागों में कहीं कहीं हल्के दर्जे की बारिश होने की संभावना है। 25 अक्टूबर से इस सिस्टम का असर पूरी तरह से समाप्त होगा और तापमान में दो से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी।मौसम विभाग ने इस मौसमी तंत्र के मध्य नजर किसानों के लिए यह सलाह दी जाती है कि जो फसलें पक कर तैयार हैं, उन्हें भीगने से बचाने के लिए उचित प्रबंध करें। कृषि मंडियों और खेतों में खुले आसमान में रखे अनाज को भी भीगने से बचाने के लिए सुरक्षित स्थान पर भंडारण करें।प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमानअजमेर 34.1…………… 17.8 जयपुर 33.4……………… 20.5कोटा 33.9..डबोक 33.2…बाड़मेर 36.8……………21.7जोधपुर 36.3…………….. 19.3 बीकानेर 36.0…………… 19.7चूरू 35.4…………….. 16.4श्रीगंगानगर 37.3……………..18.5भीलवाड़ा 33.9अलवर 32.2……………….. 19.6>पिलानी 35.2………….. 17.5 सीकर 33.0……….. 16.2चित्तौडगढ़़ 32.5……….. 17.0 नागौर 34.6……………. 17.8 टोंक 34.9………… 21.0बूंदी 32.7……………20.3

Join Whatsapp 26