ऑटो पलटने से तीन घायल, दो बीकानेर रेफर

ऑटो पलटने से तीन घायल, दो बीकानेर रेफर

बीकानेर।बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ के गांव तोलियासर के पास एक ऑटो पलटने से ऑटो सवार तीन जनें घायल हो गए। सूचना मिलने पर आपणो गाँव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति की एम्बुलेंस मौके पर पहुंची व सेवादार मनोज डागा ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घायल 70 वर्षीय शान्ति देवी तथा 26 वर्षीय रेवंतराम राम 26 को बीकानेर रैफर किया गया है। घायल गौरा देवी की हालत सामान्य है और तीनों ही बडेरण लूनकरनसर निवासी है तथा तोलियासर धोक लगा कर अपने गांव की ओर लौट रहे थे।

Join Whatsapp 26