
रौंनक रिनॉल्ट के नए सर्विस सेंटर का उद्धघाटन कल





बीकानेर बीछवाल स्थित रौंनक रिनॉल्ट के नए सर्विस सेंटर का उद्धघाटन कल F1 फेज 2 बीछवाल इंडस्ट्रियल एरिया चन्द्रा पैट्रोल पम्प के पास प्रातः 11 बजे होगा बतौर उद्धघाटनकर्ता रिनॉल्ट के सेंट्रल के रीजनल मैनेजर रंजन कुमार व अविनाश जी एरिया सर्विस मैनेजर रिनॉल्ट की गरिमाममयी उपस्थिति में होगा , वर्कशॉप मैनेजर श्रीं ऋषि चन्द्राणी ने बताया कि नई वर्कशॉप में अत्याधुनिक सुविधाओं सहित ग्राहकों को बेहतर अनुभव प्रदान करने का प्रयास रहेगा।

 Join Whatsapp
	Join Whatsapp
    
    
    ✕
    
    
      
  
        खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |      
    


