भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के कार्यक्रम में घुसे जेबकतरे, एक दर्जन कार्यकर्ताओं की कटी जेब

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के कार्यक्रम में घुसे जेबकतरे, एक दर्जन कार्यकर्ताओं की कटी जेब

बीकानेर। मंगलवार को  भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के बीकानेर आगमन पर शहर में कई जगहों पर कार्यक्रम आयोजित हुए। इसी कड़ी में जब सतीश पूनिया सर्किट हाउस से लेकर लक्ष्मीनाथ मंदिर तक पहुंचे तब तक करीब 12 जनों की जेब कट गई।  जिसमें एक बड़े भाजपा नेता की जेब से करीब 8 हजार रुपये पार हो गये। जबकि पुलिस की टीम सर्किट हाउस लेकर लक्ष्मीनाथ मंदिर तक पूरी तरह से मुस्तैद थी फिर भी जेब कतरों ने पुलिस की आंखे में धूल झोकते हुए लोगों की जेब काट डाली। लक्ष्मीनाथ मंदिर के पास आयोजित कार्यक्रम के बाद लोगों ने जैसे- जैसे अपनी जेब संभाली उनके चेहरे उतर गये थे क्योकि उनकी जेब तो कट चुकी थी। पुलिस अगर डाल-डाल है तो जेबकतरे भी पात-पात थे पुलिस को भनक तक नहीं लगने दी और बड़े ही आराम से लोगों की जेब काटते रहे और कोई भी बोला नहीं कि मेरी जब कट गई। सूत्रो से ऐसी जानकारी मिली है जिनकी जेब कटी व ज्यादात्तर भाजपा के कार्यकर्ता थे वो इसलिए चुप रहे कि पार्टी का कार्यक्रम था इसलिए यह मार चुपचाप सहन कर गये। कुछ ना तो दबी आवाज में कह भी दिया कि पार्टी के कार्यक्रम आये और नुकसान हो गया।
Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |