कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने नई पार्टी बनाने का कर दिया ऐलान, किसान आंदोलन पर कही ये बड़ी बात

कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने नई पार्टी बनाने का कर दिया ऐलान, किसान आंदोलन पर कही ये बड़ी बात

चंडीगढ़।पंजाब के मुख्‍यमंत्री पद से इस्‍तीफा दे चुके कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को ऐलान किया कि वह जल्‍द ही खुद की राजनीतिक पार्टी बनाएंगे। कैप्‍टन के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने ट्वीट कर बताया कि किसानों सहित पंजाब और उसके लोगों के हितों की सेवा के लिए जल्‍द ही नए दल की घोषणा की जाएगी। कैप्‍टन ने बीजेपी के साथ सशर्त गठबंधन की बात भी कही है। सीएम पद से हटने के बाद ही कैप्‍टन ने नई पार्टी बनाने के संकेत दे दिए थे।  पंजाब में कांग्रेस ने बदला सरकार का ‘कैप्टन’, नवजोत सिद्धू का लिटमस टेस्ट अभी बाकी है!पूर्व सीएम ने कहा कि अगर अगले साल की शुरुआत में होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले किसानों के हित में तीनों कृषि कानूनों पर चल रहे विवाद का समाधान कर दिया जाता है तो वह बीजेपी के साथ सीटें शेयर करने पर विचार करेंगे। कैप्‍टन ने कहा कि वह समान विचारधारा वाले दलों जैसे अलग हुए अकाली समूहों, विशेष रूप से ढींडसा और ब्रह्मपुरा गुट के साथ गठबंधन की संभावना भी देख रहे हैं।

‘पंजाब को जब तक सुरक्षित नहीं कर लेता, चैन से नहीं बैठूंगा’
अमरिंदर सिंह ने कहा- ‘जब तक मैं अपने लोगों और अपने राज्य का भविष्य सुरक्षित नहीं कर लेता, तब तक चैन से नहीं बैठूंगा। पंजाब को राजनीतिक स्थिरता और आंतरिक और बाहरी खतरों से सुरक्षा की जरूरत है। मैं अपने लोगों से वादा करता हूं कि इसकी शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मैं वह करूंगा जो आज दांव पर है।’

30 सितंबर को कांग्रेस छोड़ने का किया था ऐलान
गौरतलब है कि सीएम पद से हटने के बाद गत 30 सितंबर को कैप्‍टन ने कांग्रेस छोड़ने का ऐलान कर दिया है। अमरिंदर ने यह भी कहा था कि वह बीजेपी में नहीं जा रहे हैं। उसी समय से अटकलें लग रही थीं कि कैप्‍टन जल्‍द अपनी नई पार्टी लॉन्‍च कर सकते हैं। अमरिंदर सिंह ने 18 सितंबर को पंजाब कांग्रेस के सीएम पद से इस्तीफा दिया था। एक टीवी न्यूज चैनल से बातचीत में अमरिंदर ने कहा था, ‘मैं अब तक कांग्रेस में हूं लेकिन आगे नहीं रहूंगा। मैंने पहले ही अपनी पोजिशन स्पष्ट कर दी है कि मेरे साथ इस तरह का व्यवहार नहीं किया जाएगा। मैं कांग्रेस में 50 साल से हूं। मैंने बताया कि सबको पता है कि मेरे अपने मत हैं, अपने सिद्धांत हैं।’

’50 साल बाद मेरी विश्वसनीयता पर शक हो रहा है’
अमरिंदर सिंह ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था, ‘जिस तरह मेरे साथ कांग्रेस के अंदर व्यवहार हुआ, साढ़े 10 बजे मुझे हाईकमान कॉल करते हैं कि आप इस्तीफा दे दो। मैंने एक बार भी नहीं पूछा क्यों, मैंने तुरंत इस्तीफा लिखकर 4 बजे राज्यपाल को दे दिया। जो पर्यवेक्षक आए थे उन्होंने सबको कॉल किया लेकिन सीएम हाउस में किसी ने नहीं जाना। अगर 50 साल बाद मेरी विश्वसनीयता पर शक हो रहा है तो फिर कुछ बचा नहीं। मेरे साथ ऐसा व्यवहार नहीं जाएगा।’

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |