पेट्रोल डीलर्स की मदद से पुलिस ने जब्त किया 30 हजार लीटर अवैध डीजल

पेट्रोल डीलर्स की मदद से पुलिस ने जब्त किया 30 हजार लीटर अवैध डीजल

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के छत्तरगढ़ पुलिस ने पेट्रोल डीलर्स के सहयोग से अवैध डीजल करने वालों पर शिकंजा कसते हुए बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस ने करीब तीस हजार लीटर अवैध डीजल से भरा एक टैंकर जब्त किया है। जिसकी सूचना पुलिस ने वाणिज्यिक कर विभाग व रसद विभाग के आलाधिकारियों को दी है। बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों से तहसील में अवैध डीजल पेट्रोल पंपो पर देने की शिकायत बीकानेर पेट्रोल-डीजल एसोसिएशन की ओर से स्थानीय पुलिस को की जा रही थी। किन्तु किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं होने से नाराज डीलर्स के एक दल ने आज अवैध डीजल बेचने जा रहे एक ट्रक को 40 किमी पीछा करके छत्तरगढ़ पुलिस थाने के आगे रोककर पुलिस को सुपुर्द किया। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने नाराजगी जताई कि शिकायत के बाद भी पुलिस किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं कर रहा है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |