
प्रेमिका ने सुसाइड किया, प्रेमी फंसा:फोन कर युवती बोली- आखिरी बार कर रही हूं कॉल





बूंदी जिले के नैनवां थाना पुलिस ने घर में घुसकर युवती की गला घोंटकर हत्या मामले का सोमवार को खुलासा किया है। पुलिस का दावा है कि युवती की हत्या नहीं हुई थी, उसने आत्महत्या की थी। जिसके शव को देर रात घर में घुसकर प्रेमी से फंदे से उतारा और सबूत मिटा कर वहां से भाग निकला था। पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में प्रेमी को गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
सीआई ब्रजभान ने बताया कि कोरमा गांव निवासी रामदीप (25) को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में गिरफ्तार किया है। कोरमा गांव नैनवां में 18 वर्षीय रानी गुर्जर का शव 15 अक्टूबर को घर में पड़ा मिला था। शव के पास रस्सी पड़ी मिली थी। जिसे देखकर पुलिस ने रानी की गला घोंटकर हत्या की आशंका जताई थी। पुलिस ने जांच करते हुए मृतका की मोबाइल कॉल डिटेल को खंगाला। जिसमें आखिरी बार कोरमा गांव के रहने वाले रामदीप से होना सामने आया। इसी दौरान आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी सुसाइड होना सामने आया।
फंदे से लटकी लाश दूसरे कमरे में पहुंची
सुसाइड का पता चलने के बाद पुलिस का समझ नहीं आया कि फंदा लगाकर रानी ने सुसाइड किया तो लाश उतारी किसने और दूसरे कमरे में कैसे हुई। गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस ने संदिग्ध मानकर रामदीप को हिरासत में लिया। रामदीप से पूछताछ करने पर पुलिस दंग रह गई। उसने बताया कि वह 12वीं पास कर मजदूरी का काम कर रहा है। पिछले तीन साल से उसका रानी गुर्जर से प्रेम प्रसंग चल रहा था। गुरुवार रात को दोनों के बीच मोबाइल पर लंबी बातचीत हुई। रात 10 बजे पहले रानी ने उसे आखिरी बार कॉल करने की बात कहीं थी।
जिसके बाद रानी को कॉल किया, तो उसने रिसीव नहीं किया। वह घबराकर देर रात रानी के घर पहुंचा। घर के अंदर कमरे में रानी फंदे से लटकी मिली। जिसे देखकर वह घबरा गया और तुरंत रस्सी काटकर उसे नीचे उतारा। जिसके बाद मरा होने का पता चलने पर दूसरे कमरे में लेटा दिया। उसके बाद फंदे की रस्सी को समेटकर वहां से भाग निकला। पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का प्रकरण दर्ज कर आरोपी प्रेमी रामदीप को गिरफ्तार किया।


