बीकानेर में हालात बिगड़े, निजी अस्पताल राम भरोसे, अभी भी खानापूर्ति कर रहे है कई अधिकारी

बीकानेर में हालात बिगड़े, निजी अस्पताल राम भरोसे, अभी भी खानापूर्ति कर रहे है कई अधिकारी

– कुशाल सिंह मेड़तिया की विशेष रिपोर्ट
खुलासा न्यूज, बीकानेर। पीबीएम और जिला हॉस्पीटल में सोमवार को हुई डेंगू जांच में चार मरीज डेंगू पॉजिटिव रिपोर्ट हुआ है। जबकि वायरल बुखार और डेंगू के संभावित मरीजों की संख्या में कोई कमी नहीं आ रही है।
जिले में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। डिप्टी सीएमचओ लोकेश गुप्ता के अनुसार आज बीकानेर में डेंगू के चार पॉजीटिव केस सामने आए है। अब जिले में कुल 318 डेंगू पॉजीटिव के केस हो गए है। खास बात तो यह कि जिले के सैकड़ों निजी अस्पालों में भी डेंगू मरीज भर्ती है लेकिन निजी अस्पतालों के मरीज रिकॉर्ड में ही नहीं आ रहे है। निजी लैबों से जां कराने के बाद सैकड़ों मरीज निजी अस्पतालों में उपचार ले रहे है। हालात बिगडऩे पर पीबीएम पहुंच रहे है। दिनों-दिन डेंगू के डंक के पीडि़त बढ़ रहे है। स्थितियां बेकाबू है। इसके बावजूद भी अभी भी कुछ अधिकारी खानापूर्ति कर रहे है।

सीएमएचओ से नहीं संभल रही व्यवस्थाएं
जिले में डेंगू के हालात बेकाबू है। सीएमएचओ ऑफिस में बैठक निर्देश देने में व्यस्थ में है। फिल्ड में नहीं उतरने से स्थितियां अनकंट्रोल है। पार्षदों का आरोप है कि सीएमएचओ से व्यवस्थाएं नहीं संभल रही है। अब डेंगू की दहाड़ शहर से गांव तक गूंज रही है। बच्चे युवा, बुजुर्ग व महिलाएं सभी डेंगू के डंक से घायल है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |