
अभी-अभी : बीकानेर में बादलों ने फिर डाला डेरा, नोखा में तेज बारिश, बिजली गुल






खुलासा न्यूज, बीकानेर। एक बार फिर बादलों ने बीकानेर में डेरा डाला है। अभी-अभी नोखा में झमाझम बारिश होने के समाचार मिले है। तेज बारिश शुरू होने के साथ बिजली गुल हो गई। इसके अलावा नापासर सहित आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई है। बारिश होने से किसानों के चेहरे पर भी रौनक नजर आई। इसके साथ ही अधिकतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस की कमी आई है।
नापासर में हुई तेज वर्षा के बाद गलियों में काफी मात्रा में पानी एकत्र हो गया। वहीं आसपास के खेतों में पानी पहुंचने से कुछ दिन पहले बुवाई करने वाले किसानों के चेहरे खिल गए। बीकानेर शहर में भी करीब डेढ़-दो घंटे तक बादल आसमान में डटे रहे लेकिन बरसे नहीं। हालांकि मौसम सुहाना हो गया।


