सचिन के बीकानेर आगमन पर भव्य स्वागत

सचिन के बीकानेर आगमन पर भव्य स्वागत

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीसीसीआई द्वारा नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में आयोजित वीनू माकंड ट्रॉफी 2021 के लिए बीकानेर के लाडले सचिन लखेसर का राजस्थान अंडर-19 टीम से खेलने के बाद प्रथम बार बीकानेर आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। महावीर जालप ने बताया कि वीनू माकंड ट्रॉफी -19 में बीकानेर के सचिन लखेसर ऑपनर बल्लेबाजी करते हुवे बीकानेर का नाम रोशन किया। तब अहमदाबाद से बीकानेर आगमन पर हल्दीराम प्याऊ पर शहरवासियों द्वारा सचिन लखेसर को माला व साफा पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर श्री कुम्हार महासभा जिलाध्यक्ष चम्पालाल गेदर, पूर्व अध्यक्ष रामलाल पप्पू लखेसर, भीनासर वार्ड 4 के पार्षद हरिओम कड़ेला, जैसाराम लखेसर,सुंदर लखेसर,डॉ. बजरंग टाक,लक्ष्मीनारायण गेदर, कालू लखेसर,एल.एन गेधर,मुरली सियोटा, कन्हैयालाल गेदर, भँवर माँगर, श्रवण गंगपरिया, सीताराम टाक, करण जोशी, योगेश मारू, जितेंद्र लखेसर, प्रकाश लखेसर, राजेश लखेसर, आनंद सहित सभी लोगो ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर मौजूद नागरिको ने सचिन को प्रेरणा देते कहा कि अपने नाम को चरितार्थ करते हुवे दनादन रनों की बौछार से बीकानेर सहित राजस्थान का नाम सदैव गौरवान्वित करते रहो कार्यरम का मन्च सन्चालन महावीर जालप ने किया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |