बसपा ने महिलाओं व कमजोर वर्ग पर बढते अत्याचारों पर अंकुश लगाने के लिए राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

बसपा ने महिलाओं व कमजोर वर्ग पर बढते अत्याचारों पर अंकुश लगाने के लिए राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

बीकानेर। बहुजन समाज पार्टी बीकानेर में जिला कलक्टर द्वारा महामहीम राष्ट्रपति को राजस्थान में कमजोर वर्ग ( दलित पिछड़ा अल्पसंख्यक व महिलाओं ) पर बढ़ रहे अत्याचारों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने व उचित कानून को व्यावहारिकता मे लाने के काम करे। इस संबंध में ज्ञापन दिया गया । बहुजन समाज पार्टी प्रदेश कमेटी के आह्वान पर पूरे राजस्थान में आज ज्ञापन दिये गये । राजस्थान में जबसे सरकार बनी है । कमजोर वर्गों के लिए बने नियमों को व्यावहारिकता में लाया जाये । अगर समय रहते हुए कानूनी कार्यवाही नहीं हुयी तो शीघ्र ही पूरे राजस्थान में बसपा उग्र आंदोलन करेगी! अत: अपराधियों में भय व्याप्त हो। ऐसा शासन स्थापित किया जाए। ऐसी बहुजन समाज पार्टी की मांग है । ज्ञापन देने वालों में जिला प्रभारी चम्पालाल देशप्रेमी ,जिला अध्यक्ष प्रतापराम कांटिया ,लूणकरणसर प्रभारी पवन ओझा ,श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा प्रभारी कमल बापेऊ विधानसभा अध्यक्ष ओमप्रकाश मोमासर, जिला उपाध्यक्ष मनोज श्रीदेव ,नोखा प्रभारी भगीरथ जेगला , पश्चिम विधानसभा अध्यक्ष अनिल लीलड ,पूनमचंद गोयल ,महेंद्र बिकानेर ,राजकुमार हटिला ,कोजाराम कल्याणसर ,मोहन लाल कांटिया ,गगनदीप ,हरिराम लोडेरा ,मामराज परिहार ,हरजीराम ,जावेद खान ,अख्तर अली ,हरीश स्वामी ,राजाराम जाट ,पवन आदि बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता रहे शामिल ।

 

 

 

फोटो: राजेश छंगाणी

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |