
मातृशक्ति ने किया शस्त्र पूजन,राष्ट्र निर्माण का संदेश





खुलासा न्यूज,बीकानेर। राष्ट्र सेविका समिति जोधपुर प्रांत बीकानेर महानगर के तत्वाधान में विजयादशमी व शस्त्र पूजन कार्यक्रम समाजसेविका कंचन छल्लानी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। उन्होंने चाइनीज वस्तुओं के बहिष्कार का संदेश दिया। मुख्य वक्ता के रूप में बीकानेर महानगर कार्यवाहिका श्रीमती ममता सूरज पुरोहित उपस्थित रही। उन्होंने अपने पाथेय में बताया कि हम सभी मातृशक्ति को संगठित होकर कार्य करना है,हमारा दायित्व परिवार से ऊपर उठकर राष्ट्र निर्माण करना भी है साथ ही साथ उन्होंने सभी को अपने कार्यो के निर्वहन करने के उद्देश्य पर जोर दिया। सभी ने पूर्ण उत्साह के साथ शस्त्र पूजन किया। सेविका सुमन छाजेड़ ने सभी का आभार व्यक्त किया।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



