दहेज के लिये मारपीट कर घर से निकाला

दहेज के लिये मारपीट कर घर से निकाला

बीकानेर। शहर के महिला थाना में दहेज के लिये मारपीट कर घर से निकालने का मामला दर्ज हुआ है। परिवादी मीनाक्षी कंवर ने जरिये इस्तागासा अपने पति व अपने ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताडना क रने की बात की। पीडि़ता ने रपट में बताया कि उसका विवाह 20 अप्रेल 2008 को कैलाशपुरी निवासी महेन्द्र ङ्क्षसह के साथ हुआ। मेरे पिता ने अपने सामथ्र्स अनुसार सामान दिया। लेकिन विवाह के कुछ दिनों के बाद से ही मेरे पति महेन्द्र सिंह भाटी,सास भंवरी कंवर,ननद अलका कंवर,ननदाई पवन सिंह,वीरेन्द्र सिंह चौहान,मामा ससुर दलपत सिंह ने एक राय होकर मुझे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त करते रहे। यही नहीं अपने पुत्र व पुत्री के जन्म के समय भी पांच लाख रूपये तक मांग की। पीडिता ने पुलिस को बताया कि मेरे पिता व भाई से मेरे पति समय समय पर एक व दो लाख रूपये उधार मांगकर भी आज दिनांक तक नहीं लौटाएं।

अप्रेल 18 में निकाला घर से
पीडि़ता ने एफआईआर में बताया कि उसे 17 अप्रेल 18 को मारपीट कर घर से निकाल दिया। तब समाज की पंचायत से पांच माह बाद मारपीट न करने व दहेज नहीं मांगने की बात कहते हुए पुन:मुझे घर बुलाया। पंचायत के बाद भी मेरे ससुराल वालों का रवैया नहीं बदला और वैसे रहा। पांच लाख रूपये लाने की मांग को लेकर आखिर मेरे पति व ससुराल वालों ने एक सितम्बर 19 को मारपीट कर घर से निकाल दिया। जिस पर 11 सितम्बर को मेरे द्वारा महिला थाना में उपस्थित हो दहेज प्रताडना की प्रार्थना पत्र दिया गया। किन्तु थानाधिकारी की ओर से आज तक कोई कार्यवाही नहीं होने पर जरिये इस्तगासा पुलिस अधीक्षक को इस बाबत किसी प्रकार का मामला दर्ज नहीं करने की शिकायत दर्ज की गई। जिसके बाद एफआईआर दर्ज की गई।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |