पाकिस्तानी हसीना से वॉट्सएप पर गंदी बात करता था सेना का चपरासी

पाकिस्तानी हसीना से वॉट्सएप पर गंदी बात करता था सेना का चपरासी

जयपुर। डीजी इंटेलिजेंस उमेश मिश्रा ने बताया कि पााकिस्तानी महिला हैंडलर से आरोपी पिछले दो माह के लगभग से वाटसएप के जरिये सम्पर्क में था. इस दौरान महिला हैन्डलर से दोस्ती कर चेट कर उससे शादी करने व मिलने के झांसे में आकर भारतीय सेना की सामरिक महत्व की सूचनाओं की फोटो खींच कर वाट्सएप के द्वारा भेजता रहता था. दस्तावेजों की फोटो भेजते उसे पकड़ा गया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी हसीना से अश्लील बातें करने के एवज में गोपनीय दस्तावेज आरोपी दुश्मनों को भेजता था.
निगरानी में था चपरासी
डीजी उमेश मिश्रा ने बताया कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी होने के कारण पत्रावलियों को इधर-उधर ले जाने और फोटो स्टेट मशीन-चलाने के कार्य के दौरान वह दस्तावेजों की फोटो अपने मोबाइल फोन से खींच कर भेज रहा था. सूचना से प्राप्त इनपुट के आधार पर इन्टेलिजेंस टीम द्वारा उस पर निगरानी रखी जा रही थी. डीजी इंटेलिजेंस ने बताया कि आरोपी राम सिंह से जोधपुर में संयुक्त रूप से सभी एजेंसियों द्वारा पूछताछ की गई. आरोपी के एंड्राइड मोबाइल का परीक्षण जयपुर में लाकर किया गया तो उसमे अश्लील चैट और सामरिक महत्व की सूचना भेजने के सबूत मिले. इस पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार किया है.

Join Whatsapp 26