Gold Silver

अचानक खेत में लगी आग,नरमे की ढेरी जलकर खाक,देखे विडियो

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के अक्कासर-भोलासर में एक खेत मे आग लगी। जिसमें ढाणी में पड़ा समान ओर पास ही पड़ी नरमे की ढेरी जलकर खाक हो गई। खेत मे काश्तकार करनी सिंह ने बताया कि में प्रकाश सुथार के खेत मे कास्त करता हूँ मैं दूर नरमे की लकडिय़ां काट रहा था। अचानक आग की लपटें निकलने लगी में भागकर आया और पड़ोसी ओम प्रकाश रामावत भी आया। हमने जैसे तैसे आग बुझाया तब तक ढाणी में रखा सामान दो मोबाइल और नरमा जल गया गनीमत रही कि कोई जन हानि नहीं हुई। इसकी जानकारी गजनेर पुलिस को दी जिसकी जांच पुलिस कर रही है।

 

पी के मालिया

Join Whatsapp 26