
आर्मी एरिया के पास पेड़ पर लटका मिला ड्रोन






बीकानेर। शहर के जयनारायणा व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब एक पेड़ पर लटका ड्रोन मिला। जानकारी के अनुसार बीकानेर के सैन्य छावनी से कुछ ही दूरी पर आकाश में उड़ रहे ड्रोन फोटो व वीडियों शूट कर रहा था और किसी को पता ही नहीं चला। लेकिन अचानक ड्रोन मेंं गड़बड़ी से ड्रोन जमीन पर आ गिरा। यह ड्रोन एक पेड़ पर लटक गया जिसकी सूचना किसी ने पुलिस को कर दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ढ्रोना को उतारा तो पता चला कि अनेक कैमरों से लैस ड्रोन है। पुलिस इसे लेकर थाने आ गई। बाद में इसी ड्रोन पर कंपनी का नाम लिखा था, जिस पर कॉल करके कंपनी प्रतिनिधियों को बुलाया गया।
https://youtu.be/DHsuoFxRZ6U
उन्होंने बताया कि डवलपमेंट स्कीम्स के लिए भूमि का सर्वे किया जा रहा है। अब पुलिस ने कंपनी से इस एरिया में ड्रोन उड़ाने की स्वीकृति के कागजात मांगे हैं। सैन्य छावनी में बिना अनुमति कैमरा ले जाना मना है। इसी क्षेत्र में सेना के महत्वपूर्ण ऑफिस व अन्य स्थान है। ऐसे में इस एरिया में बिना परमिशन ड्रोन चलाने को पुलिस ने गंभीरता से लिया है। सेना को अब तक इस मामले की जानकारी नहीं दी गई है।


