[t4b-ticker]

देवड़ा का हुआ तबादला चौधरी होगी एडीएम सिटी

बीकानेर । बुधवार देर रात्रि को राजस्थान सरकारी ने प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया । जिसमें 156 प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले किए गए है । तबादला सूची में बीकानेर एडीएम सिटी शैलेंद्र देवड़ा का बीकानेर से तबादला जयपुर किया गया है । वहीं एडीएम सिटी नगर विकास सचिव सुनिता चौधरी को लगाया है। उपयुक्त आईजीएनपी के राजपाल को अतिरिक्त निदेशक पदेन संयुक्त शासन सचिव सूचना एवं जलसंपर्क विभाग जयपुर लगाया है। मेघराज मीणा सचिव नगर विकास न्यास सचिव लगाया गया है। रामरतन सौकरिया राजस्व अपील अधिकारी लगाया है।

Join Whatsapp