Gold Silver

स्कूलों में दीपावली अवकाश को लेकर आई ये खबर

खुलासा न्यूज,बीकानेर। दीपावली पर होने वाले अवकाश को लेकर शिक्षक संगठनों के आन्दोलन की चेतावनी के बाद हरकत में आये शिक्षा विभाग ने अपने ही आदेश में संशोधन करते हुए अब दीपावली अवकाश की तिथियों में बदलाव किया है। शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने यह अवकाश 29 अक्टुबर से 7 नवम्बर तक करने के संशोधित आदेश निकाले है। साथ ही शिविरा पंचाग निर्दिष्ट अवकाशों के अतिरिक्त संस्था प्रधान सत्र में दो दिवसों का अवकाश घोषित करने को भी कहा है। प्रधान मार्गदर्शिका के अनुसार एक मध्यावधि अवकाशसे पहले एवं दूसरा माध्यवधि अवकाश के बाद ये अवकाश किये जाने के निर्देश दिए है। यहीं नहीं शैक्षिक सम्मेलन कोरोना गाइडलाईन के अनुसार प्रशासन की अनुमति पश्चात जारी होने वाले शिविरा पंचाग के अनुसार किये जाने के आदेश निकाले।

Join Whatsapp 26