
आवास की खरीद पर पाएं अब ये उपहार,गंगा रेजीडेंसी की अनोखी स्कीम






खुलासा न्यूज, बीकानेर। अगर आप अपने खुद का फ्लेट खरीदना चाहते है तो अब उसमें लगने वाले फर्नीचर की चिंता से भी मुक्त हो जाएं। मै.ग्राउंड क्राफ्ट्स प्रा.लि. द्वारा गंगा रेजीडेंसी अफोर्डेबल हाउसिंग प्रोजेक्ट की ओर से आवास खरीद पर सोफा सेैट,डाईनिंग टेबल,हर कमरे में अलमारी और बैड दिए जा रहे है। ऑफर 15 अक्टुबर तक दिया जा रहा है। सुजानदेसर-श्रीरामसर रोड़ में सबके लिए आवास योजनों के तहत राजस्थान सरकार की ओर से जारी मुख्यमंत्री जन आवास योजना के अंतर्गत आर्थिक दृष्टि से कमजोर अल्प आय वर्ग के परिवारों को किफायती आवास उपलब्ध करवाए जा रहे है।
https://youtu.be/ewujRiqi1gw
कम्पनी के मार्केटिंग मैनेजर ने बताया कि इस प्रोजेक्ट में आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग के आवेदकों को 23.51 लाख रुपये में 3 व 4 बीएचके विला फ्लैट विक्रय के लिये तैयार है। इसमें गैटेड क ॉलोनी,गार्डन,ओपन जिम,सीसीटीवी कैमरा,ट्यूब वैल,सिक्योरिटी गार्ड,सीनियर सिटीजन कॉर्नर जैसे सुविधाएं उपलब्ध है। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर आवासों का आवंटन किया जा रहा है। योग्य आवंटियों को ऋण स्वीकृत होने पर ब्याज पर सब्सिडी की सुविधा भी मिलेगी।
90 प्रतिशत लोन की सुविधा
हमारा प्रयास सबके लिये आवास के उदे्दश्य से गंगा रेजिडेन्सी अपने फेज-2 की स्कीम में 15.51 लाख से शुरू होने वाले आवासों में 90 प्रतिशत लोन की सुविधा के साथ ढाई लाख से ज्यादा तक की सब्सिडी भी दी जा रही है।


