
क्रिकेट मैच पर दांव लगाते बुकी पकड़ा






श्रीगंगानगर। जिले के सादुलशहर में घर में क्रिकेट बुकी चलाने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस को आरोपी के पास से 7700 रुपए नकद और कई तकनीकी उपकरण मिले हैं। जिनकी मदद से वह घर में ही क्रिकेट बुकी की खाईवाली कर रहा था।
घर में बुकी चलाने की मिली थी सूचना
पुलिस को सोमवार देर रात सादुलशहर के वार्ड 11 में एक घर में क्रिकेट पर सट्टा लगाने की सूचना मिली। डीएसटी से मिली इस सूचना के बारे में तमाम जानकारियां जुटाकर पुलिस ने कार्रवाई की तो मौके से संजय कुमार पुत्र मोहनलाल अग्रवाल को पकड़ा। वह अपने घर में ही यह काम कर रहा था। वह रॉयल चैलेंजर बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच चल रहे मैच पर सट्टा लगा रहा था। पुलिस ने मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। मौके से 6 मोबाइल फोन, डिश टीवी सेटअप बॉक्स, एलईडी टीवी, दो रिमोट, लैपटॉप, रजिस्टर, पैन और 7700 रुपए बरामद हुए है।


