Gold Silver

डॉ स्वामी का एक ओर कारनामा,85 वर्षीय बुजुर्ग को लगाया पेश मेकर

खुलासा न्यूज, बीकानेर। पॉलिटेक्निक कॉलेज सामने स्थित आयुष्मान हार्ट केयर सेन्टर के ह्दय रोग विशेषज्ञ डॉ बी एल स्वामी ने एक ओर उपलब्धि हासिल करते हुए 85 वर्षीय बुजुर्ग का दुर्लभ ऑपरेशन किया है। रायसिंहनगर निवासी मोहनलाल स्वामी जो दमा रोग के अंतिम स्टेज से ग्रसित है। बताया जा रहा है कि इनकी धड़कन 28 मिनट के लिये रूक गई एवं शरीर भी ठंडा पड़ गया था। मरीज के परिजन रायसिंहनगर से सीधे आयुष्मान हार्ट केयर सेन्टर लेकर पहुंचे। वहां डॉ बी एल स्वामी व उनकी कार्डिक टीम ने गंभीर स्थिति को भांपते हुए तुरंत पैर की नस से अस्थाई पेश मेकर लगाया। ह्दय की धड़कनों का सामान्य किया। अगले दिन स्थाई पेश मेकर छोटे से चीरे बिना मरीज को बेहोश किये। सामान्य एनेसथिसिया के यह पेश मेकर लगाया गया। स्वामी ने बताया कि ये पेश मेकर पूर्णतया एमआरआई से अनुकुल है। स्वामी बताते है कि मरीज 150 किलो वजन के 85 वर्षीय मोहनलाल भयंकर दमा के रोगी है। ऐसे मरीज के पेश मेकर लगाना मुश्किल था। किन्तु हमारे सेन्टर ने इन्टाकार्डियक डिफिब्रिलेटर एवं रोटाट्रिप्सी और अन्य जटिल एंजियोप्लास्टिक करके अनेक 80 वर्ष से अधिक आयु वाले मरीजों की विगत दो सालों में जान बचाई है।

Join Whatsapp 26