
बीकानेर के विधायक के बिगड़े बोल : कहा- कांग्रेस का कुत्ता भी नहीं गया, देखें वीडियो






खुलासा न्यूज, बीकानेर। अपने विवादित बयानों के लिए हमेशा चर्चा में रहने वाले भाजपा नेता मदन दिलावर ने एक बार फिर विवादित बयान दे दिया है। हनुमानगढ़ में दलित की मौत के बाद परिजनों से मिलकर बीकानेर लौटे दिलावर ने कहा कि इन पीडि़ताओं से मिलने के लिए “कांग्रेस का कुत्ता” भी नहीं गया। दिलावर बाद में इस बात से ही इनकार करने लगे कि उन्होंने ये कहा कि कांग्रेस के कुत्ते गए नहीं। यहां सर्किट हाउस में पत्रकारों के साथ बातचीत में दिलावर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस इस पूरे मामले को दबाने में लगी हुई है। जिस दलित व्यक्ति की हत्या हुई, उसका प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है, जबकि उसकी पत्नी के साथ रिश्ता पहले ही खत्म हो गया था। उन्होंने ये भी दावा कि हत्या में पुलिस 11 लोगों का नाम बताकर ब?ी संख्या अपराधियों बचाने में लगी हुई है।
https://youtu.be/YrMep4Bv88Y


