Gold Silver

ब्रेकिंग- बीकानेर में कॉलेज के सामने युवक के साथ हुई लूट, मौके पर पहुंची पुलिस

खुलासा न्यूज, बीकानेर। एक युवक को लिफ्ट देना बाइक सवार को महंगा पड़ गया। स्कूटी सवार युवक के साथ लूट होने की खबर सामने आई है। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित मोहता सराय निवेदिता कॉलेज के पास की बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस थाने के एएसआई भानीराम मय टीम मौके पर पहुंचे है।

करीब डेढ़ घंटे की भागदौड़ के बाद कथित लुटेरा नशेड़ी भी मिल गया है। वहीं स्कूटी व स्कूटी में रखा सोना भी मिल गया है।  मामला बागीनाड़ा हनुमान मंदिर छींपों का मोहल्ला निवासी 15 वर्षीय निखिल पुत्र सुरेंद्र सोनी से जुड़ा है। दरअसल, निखिल के पिता घड़ाई का काम करता है। अभी तक के अपडेट के अनुसार निखिल भैरूं रतन स्कूल के पास सोना लेने गया हुआ था। वह स्कूटी में करीब सात ग्राम सोना डालकर लौट रहा था, तभी गोगागेट के बाहर एक युवक ने लिफ्ट की जिद की। निखिल ने लिफ्ट दे दी, उसके कहे अनुसार मोहता सराय भी पहुंच गया। सिस्टर निवेदिता कॉलेज के आगे नशेड़ी युवक ने निखिल से स्कूटी ली और भाग गया। सूचना पर पहले कोतवाली पुलिस के एएसआई भानीराम टीम के साथ पहुंचे।

Join Whatsapp 26