
बाहरवीं गणित वर्ग के विद्यार्थियों के लिये खुश खबर,पढ़ाई के साथ नौकरी का मौका






खुलासा न्यूज,बीकानेर। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद 1.70 लाख रुपए से 2.2 लाख रुपए तक प्रति वर्ष वेतन की नौकरी भी दी जायेगी।शिक्षा विभाग ने राजस्थान के बारहवीं गणित विषय के इसी साल पास हुए स्टूडेंट्स और इस साल एग्जाम दे रहे स्टूडेंट्स के लिए HCL कंपनी के साथ करार किया है। कंपनी की ओर से शीघ्र ही आयोजित ऑनलाइन एग्जाम के सफल स्टूडेंट्स को न सिर्फ ट्रेनिंग दी जायेगी, बल्कि स्कॉलरशिप और बाद में जॉब तक उपलब्ध कराया जायेगा।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों का निर्देश दिए हैं कि स्टूडेंट्स को इस कार्यक्रम में शामिल करें। टेकबी नामक इस कार्यक्रम में ऑनलाइन एग्जाम से एंट्री दी जायेगी। जो चयनित स्टूडेंट ट्रेनिंग में छह से बारह महीने तक क्लासरूम ट्रेनिंग व इंटर्नशिप कार्यक्रम होगा। इसमें स्टूडेंट्स को दस हजार रुपए महीने दिए जायेंगे। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद 1.70 लाख रुपए से 2.2 लाख रुपए तक प्रति वर्ष वेतन की नौकरी भी दी जायेगी।
बिट्स पिलानी व SASTRA युनिवर्सिटी में अवसर
चयनित स्टूडेंट्स को BITS पिलानी और SASTRA युनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की पढ़ाई भी कर सकेंगे। इस पढाई के लिए आंशिक रूप से फीस का भुगतान HCL की ओर से किया जायेगा वैसे BITS पिलानी में एडमिशन मिलना ही मुश्किल होता है।
ऐसे लेंगे हिस्सा
स्वामी ने बताया कि बारहवीं मेथ्स के स्टूडेंट्स टेक्नोलॉ में भविष्य बनाने के लिए HCL कंपनी की वेबसाइट पर संपर्क कर सकेंगे। इसके लिए registratiions.chltechbee.com/ पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इस बारे में HCL के स्टेट लीड देवेंद्र कुमार भट्ट या शिक्षा निदेशालय के उप निदेशक अरुण शर्मा से भी संपर्क कर सकते हैं।


