
देश के कुछ हिस्सों में डाउन हुई जीमेल सर्विस






गूगल की ईमेल सर्विस जीमेल मंगलवार को कुछ समय के लिए डाउन हो गई। वेबसाइट डाउन डिटेक्टर के मुताबिक, देश के कुछ हिस्सों में यूजर्स को जीमेल पर काम करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा। हालांकि, कंपनी की तरफ से इस परेशानी को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
डाउन डिटेक्टर ने बताया कि जीमेल के 68त्न यूजर्स ने वेब वर्जन में परेशानी आने की बात कही, वहीं 18त्न ने सर्वर कनेक्शन और 14त्न ने लॉगिन इश्यू की जानकारी दी। इससे पहले फेसबुक की मिल्कियत वाली मैसेजिंग सर्विस वॉट्सऐप के करीब 8 घंटे तक डाउन रही थी।


