
मंगलवार को इन स्थानों पर लगेगा मंगल टीका






खुलासा न्यूज,बीकानेर। कोरोना संक्रमण की रफ्तार रोकने के लिये चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीकाकरण जोर शोर से किया जा रहा है। जहां सोमवार को 142 केन्द्रों पर चार हजार से ज्यादा लोगों के टीके लगाएं गये। वहीं मंगलवार को बीकानेर शहर में पीबीएम जिरियाट्रिक सेंटर पर ऑनलाइन व अन्य 34 सत्रों में ऑन स्पॉट रेजिस्ट्रेशन कर होगा। इसके अलावा एसडीएम जिला अस्पताल, सेटेलाइट गंगाशहर व सभी यूपीएचसी पर कोविशील्ड व को-वैक्सीन उपलब्ध रहेंगे। वैक्सीनेशन ऑन व्हील्स से कोविशील्ड लगेगी। 106 ग्रामीण केन्द्रों पर ऑन स्पॉट रेजिस्ट्रेशन कर कोविड टीकाकरण होगा।
सोमवार को 142 केंद्रों पर लगे 4,824 टीके
1,753 को पहली व 3,071 को दूसरी खुराक दी गई।
कोविशील्ड की 4,102 व को-वैक्सीन की 722 डोज लगाई गई।


