
पाटोत्सव में गूंजे वेदमंत्र,यज्ञ में आहुति दे शांति की कामना





खुलासा न्यूज,बीकानेर। स्थानीय मुरलीधर व्यास नगर स्थित श्री राधे गोविन्द मंदिर व नखत् बन्ना थान का पाटोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मंदिर के व्यवस्थापक गणेश बोहरा ने बताया कि प्रात: मोहल्ले वासियों द्वारा पंचामृत से श्री सुक्त, पुरुषसुक्त और शांति पाठ से अभिषेक किया गया। दोपहर में वेद पाठी ब्राह्मणों द्वारा गोपाल सहस्त्रनाम पाठ एवं विश्व शान्ति के लिए यज्ञ किया गया। जिसमें नवल सेवक,बनारसी हर्ष,अशोक पालीवाल,गणेश शर्मा सपत्नीक शामिल हुए। सायं को महाआरती एवं प्रसाद वितरण किया गया। जिसमें धनसुख, शिवजी,पप्पू जी सुथार,पवन बोहरा,महावीर औझा सहयोगी रहे।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



