
डेंगू के डंग के साथ कोरोना की भी मार,चौबीस घंटे में आएं तीन कोरोना पॉजिटिव






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में डेंगू के साथ कोरोना ने भी फिर से दस्तक देना शुरू कर दिया है। खास बात ये है कि आर्मी एरिया में पिछले तीन दिन में तीन पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि शहरी क्षेत्र में भी नया रोगी सामने आया है। ऐसे में एक्टिव केस बढ़कर अब चार तक पहुंच गए हैं। कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ. बी.एल. मीणा ने बताया कि 256 सैम्पल में से सोमवार को 2 नये मामले सामने आएं है। आर्मी केंट एरिया से पिछले दो दिन में तीन रोगी कोरोना संक्रमित मिले हैं, इनमें दो ने रविवार को जांच करवाई थी, जिनकी रिपोर्ट सोमवार सुबह पॉजिटिव मिली। इसके अलावा शनिवार को आई लिस्ट में भी एक पॉजिटिव आर्मी एरिया से ही मिला। रविवार की लिस्ट में एक पॉजिटिव सार्दुलगंज से मिला है। इस तरह बीकानेर में पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़कर अब चार हो गया है। आर्मी एरिया में देशभर से जवान आते-जाते रहते हैं लेकिन वे आम जनता के सम्पर्क में सीधे तौर पर नहीं रहते। वहीं आर्मी एरिया में कोरोना पीडि़त जवानों को अलग से आइसोलेट करने सहित अनेक सुरक्षा प्रबंध अपनाये जा रहे हैं। ऐसे में इनसे कोरोना रोगियों की संख्या बढऩे का खतरा नहीं है। वहीं सार्दुलगंज में नया पॉजिटिव आने से चिंता बढ़ रही है। पीबीएम अस्पताल में कोरोना के कारण रोगी भर्ती नहीं हो रहे हैं।


