
बीकानेर संभाग में फैल रहा कोरोना : दो स्कूली बच्चे निकले कोरोना पॉजिटिव






खुलासा न्यूज, बीकानेर संभाग। लंबे अंतराल के बाद हनुमानगढ़ जिले में दो कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं। दोनों स्कूली बच्चे हैं और उम्र 12-14 साल के बीच है। एक बच्चा जिला मुख्यालय के नजदीक नवां गांव व एक भादरा क्षेत्र से है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इनकी रिपोर्ट शनिवार रात को प्राप्त हुई।
सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि दोनों बच्चों की जांच रैंडम सैम्पलिंग में हुई थी। जिसमें इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। नवां के बच्चे के साथ करीब 100-125 बच्चों की सैम्पलिंग हुई थी। ये सभी रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। हालांकि बच्चे के परिजनों के भी सैम्पल लेकर परिवार को क्वारन्टीन कर दिया गया है। दूसरा बच्चा रिपोर्ट आने से पहले ही सरदार शहर चला गया था। वहां सूचना भेजकर उसे भी क्वारन्टीन करवाया गया है।
डॉ. नवनीत शर्मा ने कहा कि दोनों ही संक्रमित एसिम्प्टोमेटिक हैं। इसलिए इन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाने की जरूरत नहीं पड़ी। हालांकि अब स्कूल खुलने के बाद अतिरिक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता है।


