
बीकानेर पीबीएम के सीनियर डॉक्टर ने की मार्मिक अपील, ये खबर जाननी बेहद जरूरी





खुलासा न्यूज, बीकानेर। संभाग के सबसे बड़े अस्पताल पीबीएम के सीनियर डॉक्टर गुंजन सोनी ने जिलेवासियों से मार्मिक अपील की है। उन्होंने इस दिवाली स्वदेशी अपनाने का आग्रह किया है। साथ ही बताया कि स्वदेशी अपनाएंगे तो रोजगार बढ़ेगा और देश में खुशहाली आएगी। साथ ही कहा देश में कोरोना महामारी से अस्त व्यस्त हो चुके कारोबार एवं अर्थव्यवस्था को सुधारने में स्वदेशी को अपनाएं, इसी में आप हम सबका हित है। देश मे कुछ ऐसे व्यापारी है जिनके पास चीन मे निर्मित दिपावली सामान का भरपूर स्टॉक पङ़ा है जो ये देशद्रोही किसी भी कीमत पर बेचकर हमारी अर्थव्यवस्था को तबाह करना चाहते है । इन लोगों से सावधान रहने की जरूरत है।
मार्मिक अपील
🙏 विनम्र प्रार्थना 🙏 प्रिय मित्र व स्नेही स्वजनो, सादर नमस्कार !
🌷आप सभी को नवरात्री,दशहरा एवं दिपावली पर्व की बधाई के साथ शुभमंगल कामनाऐं👏
दोस्तो इस मेसेज के माध्यम से याद दिलाना चाहता हूं कि दिपावली मे दीपक हर घर मे जले, इसके लिए हमे जहां तक संभव हो भारत मे बना ( Made in india) सामान ही खरीदें। ये नहीं भूलें कि हमारे उधोग धन्धे (Industries) ही Business ,नौकरी , आय का मुख्य स्त्रोत होता है जिनसे हर व्यक्ती को रोजगार मिलता है एवं साथ ही व्यक्ती, समाज और राष्ट्र की उन्नती मे सहायक होता है। आईए हम संकल्प लें कि इस बार दिवाली पर भारतीय सामान ही खरीदें ,! देश मे कोरोना महामारी से अस्त व्यस्त हो चुके कारोबार एवं अर्थव्यवस्था को सुधारने मे स्वदेशी को अपनाए ,इसी मे आप हम सबका हित है । ध्यानार्थ देश मे कुछ ऐसे व्यापारी है जिनके पास चीन मे निर्मित दिपावली सामान का भरपूर स्टाक पङा है जो ये देशद्रोही किसी भी कीमत पर बेचकर हमारी अर्थव्यवस्था को तबाह करना चाहते है ।
मित्रो – दुश्मन राष्ट्र चीन मे निर्मित ( Made in China) का सामान भूलकर भी कभी न खरीदें भले ही कितनी भी सस्ता हो।
विशेष गावं ,गली ,नुक्कड, फेरीवाले छोटे छोटे व्यापारी, बहने मिट्टी के दीपक कंदील, साज सज्जा का सामान लेकर बैठते है उनसे सामान खरीदकर गरीब के घर मे दिवाली मनाने को प्रोत्साहित करे🙏
हां मै स्वयं व अपने परिवार के लिए संकल्पि हूं ।
वन्देमातरम ✊ भारत माता की जय
🌷 शुभ दिपावली 🌷


