
सालासर में भरने वाला आसोज सुदी मेला रहेगा स्थगित, तीन दिन बन्द रहेंगे मन्दिर के पट






खुलासा न्यूज, बीकानेर। सालासर में भरने वाला आयोजन सुदी मेला स्थगित रहेगा। 17 से 20 अक्टूबर तक मंदिर के पट बंद रहेंगे। गृह विभाग की कोरोना गाइडलाइन को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। कलेक्टर सांवरमल वर्मा, एसपी नारायण टोगस की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। पुजारी परिवार के पदाधिकारी भी बैठक में मौजूद रहे।


