
दस हजार की रिश्वत लेता पटवारी चढ़ा एसीबी के हत्थे






श्रीगंगानगर। एसीबी ने शनिवार को पटवारी को दस हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पटवारी कृषि भूमि का इंतकाल रिकॉर्ड में दर्ज करने की एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था। इस पर परिवादी ने श्रीगंगानगर एसीबी को सूचना दी। एसीबी में तीन दिन पहले रिश्वत मांग का सत्यापन करवाया। मामला सही पाए जाने पर आरोपी को शनिवार को दस हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
यह है मामला
सूरतगढ़ तहसील के गांव लालगढिय़ा निवासी प्रमोद कुमार के पिता और चाचा के नाम से सूरतगढ़ तहसील के चक तीन एलजीएम में खरीदी हुई कृषि भूमि है। प्रमोद को इस भूमि का इंतकाल रिकॉर्ड में दर्ज करवाना था। इसके लिए उसने लालगढिय़ा पटवार हल्के के राजस्व पटवारी सतपाल से संपर्क किया। राजस्व पटवारी ने कृषि भूमि का इंतकाल रिकॉर्ड में दर्ज करवाने की एवज में दस हजार रुपए की रिश्वत मांगी। इस पर परिवादी प्रमोद कुमार ने इसकी सूचना श्रीगंगानगर एसीबी को दे दी। श्रीगंगानगर एसीबी की टीम ने छह अक्टूबर को रिश्वत मांग का सत्यापन करवाया। परिवादी की दी जानकारी सही पाए जाने पर एसीबी ने जाल बिछाया और शनिवार को परिवादी को रुपए देने के लिए सतपाल के पास भेजा। सतपाल ने जैसे ही रिश्वत राशि के दस हजार रुपए लिए एसीबी की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
एक सप्ताह में तीसरी कार्रवाई
श्रीगंगानगर एसीबी इन दिनों लगातार भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। शनिवार को डीएसपी वेदप्रकाश लखोटिया के निर्देशन में कार्रवाई हुई। डीएसपी लखोटिया ने बताया कि पिछले दस दिन में एसीबी की यह तीसरी कार्रवाई है। उन्होंने बताया कि मौके पर आरोपी ने भागने का प्रयास किया लेकिन एसीबी की टीम ने उसे पीछा कर गिरफ्तार कर लिया।


