हनीट्रैप में फंसा कर महिला ने मांगे 20 लाख:PNB मैनेजर को होटल के कमरे में बुलाया 

हनीट्रैप में फंसा कर महिला ने मांगे 20 लाख:PNB मैनेजर को होटल के कमरे में बुलाया 

जयपुर पुलिस ने पंजाब नेशनल बैंक के ब्रांच मैनेजर को हनीट्रैप में फंसा कर 20 लाख रुपए मांगने वाली महिला सीमा शर्मा को गिरफ्तार किया है। एडवांस एक लाख लेने पहुंची, तभी पुलिस ने पकड़ लिया। इससे पहले महिला ने मैनेजर को होटल में बुलाया, अवैध संबंध बनाए और अश्लील वीडियो बनाए। राजीनामा करने के नाम पर वह यह राशि मांग रही थी। एडिशनल पुलिस कमिश्नर अजयपाल लांबा ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक के ब्रांच मैनेजर ने रिपोर्ट में बताया कि भरतपुर की रहने वाली सीमा शर्मा उर्फ सपना ने उसे बैंकिंग सेक्टर में इन्वेस्ट करने के नाम पर होटल के कमरे में डील के लिए बुलाया था। वहां पर कमरे में अश्लील हरकतें करने लग गई। इसके बाद उसके साथ संबंध बनाए। अश्लील वीडियो भी बना लिए थे। महिला ने मैनेजर को फोन कर वीडियो बनाने की बात कही। रेप का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देने लग गई। राजीनामा करने के नाम पर 20 लाख रुपए मांगने लगी।

पहले भी हो चुकी है गिरफ्तार

जांच में पता लगा कि महिला काफी समय से दिल्ली में रहती है। सीमा दिल्ली व अलवर में हनीट्रैप के मामले में गिरफ्तार हो चुकी है। मैनेजर ने युवती को फोन कर पहले एक लाख रुपए देने की बात कही। कुछ दिनों के बाद बाकी के रुपए देने पर सहमति बनी। जैसे ही युवती राजापार्क में हनुमान ढाबे के पास एक लाख रुपए लेने आई, पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |