
ढाणी में अचानक लगी आग से लाखों का माल जलकर हुआ राख






बीकानेर। जिले के नोखा थाना क्षेत्र के इलाके के रहवासी ढाणी में अचानक आग लग जाने से नगदी व अनाज कपड़े जलकर राख हो गये। जानकारी के अनुसार नोखा के स्वरुपर गांव में रहवासी ढाणी में अचानक आग लग गई। तेराराम नायक की ढाणी में आग लगी आग से नगदी, अनाज, कपड़े और जेवरात जलकर खाक हो गया। बजाया जा रहा है पीडित परिवार के करीब 2 लाख रुपये का नुकसान होने की आंशका है। जिला परिषद के पूर्व परिषद भूपेंद्र सिंह बीदावत और ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। बीदावत ने प्रशासन ने आग्रह किया है कि परिवार को आर्थिक मदद दी जाये।


