Gold Silver

बीकानेर/ मण्डा कॉलेज में मोबाइल से नकल : परीक्षार्थी गिरफ्तार, पूछताछ जारी

खुलासा न्यूज, बीकानेर। कर्मचारी चयन आयोग नई द्वारा आयोजित मल्टी टास्किंग (गैर तकनीकी) स्टाफ परीक्षा-2020 में मोबाइल से नकल करने के मामले में परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया गया। फिलहाल आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है। मामला जयपुर रोड, रायसर स्थित मण्डा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कॉलेज का है। जहां नकल करते हुए एक परीक्षार्थी को पकड़ा गया। पकड़ा गया परीक्षार्थी चूरू जिले के कोहिणा निवासी रोहिताश कड़वासरा पुत्र कृष्णलाल उम्र 21 वर्ष है। इस संबंध में मंडा कॉलेज के केन्द्राधीक्षक नरेश कुमार ने आरोपी के खिलाफ नापासर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। थानाधिकारी जगदीश प्रसाद के अनुसार परीक्षार्थी रोहिताश को गिरफ्तार कर लिया गया है। जो कि मंडा कॉलेज में बुधवार को कर्मचारी चयन आयोग नई दिल्ली द्वारा आयोजित मल्टी टास्किंग (गैर तकनीकि) स्टाफ भर्ती परीक्षा में मोबाइल से नकल करता हुआ पकड़ा गया। जिससे गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

Join Whatsapp 26