थानाधिकारी नवनीत व माचरा की सुझबूझ से 5 वर्षीय शिशु को मिली मां की गोद, शराबी उठाकर ले गया था - Khulasa Online थानाधिकारी नवनीत व माचरा की सुझबूझ से 5 वर्षीय शिशु को मिली मां की गोद, शराबी उठाकर ले गया था - Khulasa Online

थानाधिकारी नवनीत व माचरा की सुझबूझ से 5 वर्षीय शिशु को मिली मां की गोद, शराबी उठाकर ले गया था

खुलासा न्यूज बीकानेर। सोमवार दोपहर के बाद कोटगेट थानाधिकारी मनोज माचरा व कोतवाली थानाधिकारी नवनीत सिंह को सूचना मिली कि एक बच्चे का अपहरण हो गया अचानक बच्चे को कोई उठाकर ले गया है और बच्चा भी 5 वर्ष का है। यह सुनते ही दोनों अधिकारी एक्शन में आ गये और मामले की गंभीरता को देखते हुए उस जगह जगह पहुंच गये जहां से बच्चा गायब हुए मौके से सभी टोह लेने के बाद बच्चे को खोजने की प्रक्रिया शुरु की। जानकारी के अनुसार 4 अक्टूबर की दोपहर दो बजे गंगानगर रोड़ की झुग्गी निवासी सुमन अपने बेटे शिवा को लेकर भीख मांगने अंबेडकर सर्किल आई थी। वह बच्चे को एसबीआई की चौकी के पास सुलाकर पानी पीने गई, लौटी तो बच्चा गायब था। इधर उधर तलाश की मगर बच्चा नहीं मिला। पति पत्नी कोटगेट थानाधिकारी मनोज माचरा के पास पहुचे और अपनी पीडा बताई। थानाधिकारी मनोज माचरा ने मामले की गंभीरता को भांपते हुए तुरंत ही तलाश के लिए रवाना हो गए। थाने में फुटेज देखने आए कोतवाली थानाधिकारी नवनीत सिंह ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए मदद की पेशकश की। माचरा व नवनीत सिंह पुलिस टीम के साथ रवाना हुए। एसपी प्रीति चंद्रा, एएसपी शैलेन्द्र सिंह इंदोलिया व सीओ सुभाष शर्मा के निर्देशन वाली इस टीम में माचरा के साथ उनि थानाधिकारी कोतवाली नवनीत सिंह, एएसआई चैनदान, एचसी 39 ओमप्रकाश, कांस्टेबल 995 महेंद्र, कांस्टेबल 410 मनीराम व 610 डीआर भागीरथ शामिल थे। पुलिस ने अंबेडकर सर्किल से लेकर सभी जगह बच्चे की खोजबीन की लेकिन बच्चा कही नहीं मिलने पर दोनों अभय कमांड जाकर मौके से सीसीटीवी कैमरे देखे तो उनको एक युवक सीसीटीवी में दिखा जो बच्चे को ले जा रहा है और वह व्यक्ति बच्चे को लेकर नोखा जाने वाले बस में बस कर रवाना हो गया। पुलिस ने तुरंत इसकी सूचना आगे भेजी और सभी बस मालिको से बात की पता चला कि जिस बस में युवक बच्चे को लेकर बैठा है वह बस मंडा की है जो नागौर से आगे नहीं जायेगी। इस मनोज माचरा ने तुरंत कोतवाली थानाधिकारी नवनीत सिंह नोखा के लिए रवाना किया। जब बस के खलासी व चालक से संपर्क किया तो जानकारी मिली कि इस तरह का एक युवक पलाना उतरा था इस पर पुलिस तुरंत पलाना पहुंची और एक दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे को देखा मगर बसों की ओट में ओझल हो गया। इस पर पलाना जाने वाली बसों का टाइम पूछा और जानकारी के आधार ढ़ीगसरी किसनासर पूछताछ की। तभी उनको एक व्यक्ति मिला उसने बताया कि उसका एक मामा का लडक़ा एक बच्ची को लेकर पांचू कक्कू की ओर गया है और वह शराबी है। शराबी का होने की जानकारी मिलने पर पुलिस के होश उड़ गये क्योकि शराब के नशे में बच्चे के साथ कुछ भी कर सकता है। इसी डर से पुलिस ने पांचू थानाधिकारी विकास बिश्नोई को इस घटना की जानकारी दी और बच्चे को तलाशने के लिए कहा। बिश्नोई भी तुरंत बच्चे को खोजबीन लग गया तब तक माचरा मय टीम पांचू पहुंच गये और ग्रामीणों के सहयोग से आरोपी सहित लूणाराम की खाली जमीन पर सोता हुआ मिला। बच्चे को सुरक्षित देखकर पूरी पुलिस टीम ने राहत की सांस ली। पुलिस ने बच्चे को अपने कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार किया। मनोज माचरा ने बताया कि आरोपी कालूराम पुत्र फूसाराम लुहार है जो शराब का आदी है। माचरा ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को न्यायालय में पेश किया। चालान भी तक साथ ही पेश कर दिया गया। आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26