
ACB की कार्रवाई, हैड कांस्टेबल और कांस्टेबल को किया ट्रैप





जयपुर: प्रदेश की राजधानी जयपुर के जवाहर सर्किल थाने में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. एसीबी टीम ने कार्रवाई करते हुए जयपुर के जवाहर सर्किल थाने के हैड कांस्टेबल और कांस्टेबल को ट्रैप किया है.एसीबी ने रिश्वत लेते हैड कांस्टेबल सरदार सिंह, कांस्टेबल लोकेश को दबोचा है. तीन हजार की रिश्वत लेते ACB ने दोनों को ट्रैप किया है. जानकारी के मुताबिक दोनों मुकदमा दर्ज नहीं करने,गिरफ्तारी नहीं करने की एवज में घूस मांगी थी. ACB एएसपी आलोक शर्मा,डीएसपी नीरज गुरनानी ने कार्रवाई की है.


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |