
सिंचाई पानी के मामले में बड़ी कार्यवाही,चीफ इंजीनियर मित्तल को हटाया






बीकानेर। आईजीएनपी के किसानों को रबी फसलों की बिजाई व पकाव के लिए पूरा पानी देने की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन के चलते राज्य सरकार ने जल संसाधन उत्तर जोन हनुमानगढ़ के चीफ इंजीनियर विनोद मित्तल को हटा दिया है। उनकी जगह क्वालिटी कंट्रोल जयपुर के चीफ इंजीनियर अमरजीत मेहरड़ा को लगाया गया है।जलदाय मंत्री बीडी कल्ला, इंदिरा गांधी नहर मंत्री उदयलाल आंजना व चीफ सेक्रेटरी के साथ रविवार को हुई बैठक में हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर के जनप्रतिनिधियों व किसान नेताओं ने चीफ इंजीनियर विनोद मित्तल को हटाने का मुद्दा उठाया था। किसान नेताओं ने चीफ इंजीनियर पर पानी के वितरण पर भेदभाव के भी आरोप लगाए थे। राज्य सरकार ने रात्रि दस बजे विनोद मित्तल की जगह अमरजीत मेहरड़ा को चीफ इंजीनियर लगाने के आदेश जारी कर दिए।नए चीफ इंजीनियर मेहरड़ा बोले- किसानों के साथ वार्ता कर मिस-गैप को दूर किया जाएगाजल संसाधन उत्तर जोन हनुमानगढ़ के पद पर लगाए गए चीफ इंजीनियर अमरजीत मेहरड़ा ने च्भास्करज् को बताया कि किसानों के साथ बैठक कर उनकी मांग सुनी जाएगी। अगर कहीं मिस-गैप है, तो उसे दूर किया जाएगा। उनका प्रयास रहेगा कि किसानों से चर्चा कर उनकी समस्या का निस्तारण किया जाए। काश्तकारों को उपलब्ध पानी की विस्तृत जानकारी दी जाएगी।


