
कोरोना की तीसरी लहर के चलते: नवरात्रा में भी बीकानेर का यह विश्व प्रसिद्ध मंदिर नहीं खुलेगा, पढ़े पूरी खबर






बीकानेर। कोविड 19 की तीसरी लहर की आंशका को देखते हुए राज्य सरकार की एडवाइजरी व जिला कलेक्टर बीकानेर के दिशा निर्देशानुसार श्रीकरणी मंदिर निजी प्रन्यास देशनोक प्रशासन द्वारा निर्णय लिया गया कि देशनोक करणी माता मंदिर 7 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक पूर्णाहुति आरती होने तक श्री करणी मंदिर दर्शनार्थियों के लिए पूर्णतय बंद रहेगा। केवल नियमित पूजा होती रहेगी। दर्शनार्थियों के दर्शन की सुविधा के रहेगी। यह जानकारी श्रीकरणी मंदिर निजी प्रन्यास देशनोक के अध्यक्ष गिरीराज सिंह बारठ व सचिव मोहनदान बारठ ने दी।


